Editorial-Team
1. Anurag Tiwari Owner / Senior Chief Editor
अनुराग तिवारी (Anurag Tiwari) मूल रूप से जिला रीवा ( मध्य प्रदेश) के निवासी हूं. मैं बीते 7 साल से कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूं। इससे पहले मैंने अपनी पत्रकारिता की शुरूआत राष्ट्रीय अखबर दैनिक जागरण से की थी। मेरा उद्देश्य है की आप तक बिलकुल सही और स्टीक जानकारी पहुंचे। सच्ची खबर आप तक पहुंचाना ही मेरा ध्येय है। मेरी देश-विदेश, वायरल, राजनीतिक, सामाजिक मुद्दे और सरकारी स्कीम्स पर काफी ज्यादा पकड़ है।
2. Manita Achra Content Writer
मनिता ऐचरा (Manita Achra) hrnewsinfo.com पर बतौर कंटेंट राइटर काम कर रही हैं। इनको बिजनेस, ऑटोमोबाइल, एंटरटेनमेंट, एजुकेशन, सोशल और पॉलिटिक्स जैसे मुद्दों पर लिखते हुए करीब 5 साल हो गए हैं। मनिता अपने फ्री समय में पढ़ाई के साथ साथ लिखना पसंद करती है। मनिता ने अपने करियर की शुरूआत TV9 Bharat में बतौर डिजिटल कंटेंट राइटर की थी। आज मनिता ने दैनिक जागरण, नवभारत टाइम्स के साथ साथ कई बड़े संस्थानों में काम किया है।
3. Ravi Kumar Content Writer
रवि कुमार (Ravi Kumar) hrnewsinfo.com पर बतौर कंटेंट राइटर के पद पर रहकर काम कर रहे हैं। इन्होंने इससे पहले राष्ट्रीय अखबर अमर उजाला, दैनिक भास्कर और आज तक जैसी वेबसाइट पर डिजिटल कंटेंट का काम किया है। इनको ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नॉलजी, एंटरटेनमेंट, एजुकेशन, सोशल और पॉलिटिक्स जैसे मुद्दों पर लिखने का करीब 7 साल का अनुभव है। इसके साथ ही देश दुनिया घूमने में इनकी काफी रूचि है।